प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। कमिश्नरेट पुलिस ने रथयात्रा, मोहर्रम, श्रावण माह व प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर जिले में शुक्रवार से निषेधाज्ञा जारी कर दी है। निषेधाज्ञा आगामी दस अगस्त तक लागू रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ अजय पाल ने आदेश जारी करते हुए सभी डीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों को निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने त्योहारों में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...