उरई, जनवरी 25 -- कालपी। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा मे जिले मे दसवां स्थान हासिल करने वाली कक्षा नौ की छात्रा खुशी को विधायक ने सम्मानित किया। उसे विद्यालय आने के लिए साईकिल भेंट की गई। महेवा ब्लॉक के मैनूपुर में हुए कार्यक्रम में विधायक विनोद चतुर्वेदी ने मेधावी छात्रा खुशी दीक्षित को साईकिल भेंट कर कहा प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती यह इस छात्रा ने साबित कर दिया है। छात्रा के पिता ने बताया गांव में परिषदीय विद्यालय के अलावा अन्य कोई संसाधन नहीं हैं। फिर भी उसने 8वीं की परीक्षा में 1000 मे 870 अंक प्राप्त किए हैं। इसमे गणित में 100 मे से 94 अंक हासिल किए। इतना ही नहीं छात्रा ने गत वर्ष राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना मे भी प्रतिभाग किया जिसमें जिले में दसवां स्थान हासिल किया था अब यह बालिका 9वीं कक्षा में कालपी के आर्य कन्या...