जहानाबाद, जुलाई 7 -- मुसलमान के साथ हिंदुओं ने लाठी और गदका के खेल का किया उम्दा प्रदर्शन शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम हुआ संपन्न जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार वार को शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न हो गया। कहीं कोई शोर व शराबा नहीं हुई। सोमवार को जहानाबाद जिले में ताजियों का पहलाम किया गया। इस दौरान कई जगहों पर मुसलमान के साथ हिंदुओं ने लाठी और गदका के खेल का उम्दा प्रदर्शन किया। इमामबाड़ों के पास सुबह से ही कई प्रकार के रश्मों की अदायगी की गई। गरीबों के बीच शर्बत बांटे गए। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। या हुसैन के नारे की गूंज इमामबाड़े के पास सुनाई देती रही। शहर के फिदाहुसैन रोड, पंचमहल्ला, प्यारी मोहल्ला, गड़ेरियाखंड, इरकी, जाफरगंज के अलावा अन्य जगहों पर फतहे निशान का झंडा...