कटिहार, जून 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में चिलचिलाती धूप और बेहिसाब उमस ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार की सुबह से ही सूरज आग उगलता नजर आया, जिससे गर्मी ने जैसे कहर बरपा दिया हो। सुबह आठ बजे के बाद ही सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया। दुकानदार, राहगीर, रिक्शा चालकों से लेकर दफ्तर जाने वाले कर्मचारी तक सब गर्मी से बेहाल नजर आए। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर पुरवा हवा 5 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली, लेकिन उमस ने राहत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अगले 24 घंटे में मौसम ले सकता है हल्का करवट वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि आने वाले 24 घंटे में मौसम थोड़ा करवट ले सकता है। दिन...