सीवान, मार्च 5 -- सीवान। जिले में बिजली चोरी व बिजली बकाएदारों के खिलाफ डोर टू डोर अभियान चलाकर जांच की जा रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार व शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर के निर्देश पर प्रतिदिन कार्रवाई हो रही है। अभियंताओं ने कार्रवाई से बचने के लिए ससमय भुगतान करने की अपील की है। कहा कि अवैध तरीके से बिजली जलाते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...