सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- सीतामढ़ी। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार,अब तक कुल 23 मरीजों की पुष्टि की गई है। बीते दो दिन पूर्व तक यह संख्या 17 थी, लेकिन ताजा जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें इजाफा हुआ है। कई निजी अस्पताल संचालकों की मानें तो कई निजी अस्पताल भी डेंगू के मरीजों के इलाज का दावा कर रहे हैं, जिससे वास्तविक संख्या और अधिक हो सकती है। फिलहाल सदर अस्पताल में डेंगू से पीड़ित दो मरीज का इलाज चल रहा है, जहां चिकित्सक लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं। जिला वेक्टर जनित अधिकारी ने संक्रमितों का लिया जायजा: जिला वेक्टर जनित अधिकारी ने मेडिकल टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचक र मरीजों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों के क्षेत्र में लगातार फॉगिंग और लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव कराया ज...