प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। 13 दिनों के बाद बुधवार को डेंगू के तीन नए मरीज़ मिले, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, 17 सितंबर को डेंगू का एक मामला सामने आया था। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार, जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि घरों में रखे कूलर, पुराने टायर और गमलों में डेंगू के लार्वा बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए डीबीसी (DBC) के 58 कर्मचारी घर-घर जाकर डेंगू से बचाव के तरीके बता रहे हैं और लार्वा को नष्ट करने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और आस-पास पानी जमा न होने ...