प्रयागराज, अगस्त 28 -- जिले में गुरुवार को डेंगू के दो मरीज मिले। इसमें एक मीरापुर और दूसरा मरीज फूलपुर में मिला है। एक मरीज का घर पर और दूसरे का इलाज अस्पताल में हो रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार, जनवरी से अब तक डेंगू के 18 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू का प्रसार रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में सात जोन बनाए गए हैं। इसमें तेलियरगंज, अल्लापुर, धूमनगंज, मुंडेरा, नैनी, झूंसी और फाफामऊ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...