प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले। इसमें एक-एक मरीज चाका, झूंसी और सिविल लाइन में मिले। इसी के साथ जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। अक्तूबर में अब तक डेंगू के 10 मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। विभाग की ओर से बनाए गए सात डेंगू जोन में विशेष सावधानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...