मेरठ, नवम्बर 7 -- जिले में डेंगू का बम फूटा है। गुरुवार को जिले में डेंगू के पांच और लैप्टोस्पाइरोसिस के दो मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 83 हो गई है। थापरनगर, दौराला, लखीपुरा, मेडिकल कैंपस समेत अजंता कॉलोनी के रहने वाले मरीज है। --- डरें नहीं, सावधानी बरतें मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ. अरविंद का कहना है कि डेंगू में घबराने की जरूरत नहीं है। मरीज का प्लेटलेट्स दस हजार से नीचे जाने पर ही डाक्टर की सलाह पर प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए बात करें। डेंगू के मच्छर दिन में ज्यादा काटता है, ऐसे में घर के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। फुल बाजू के कपड़ों का ही उपयोग करें। वर्जन जिले में डेंगू से पीड़ित पांच मरीज सामने आए हैं। सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रभावित इलाकों...