नोएडा, अक्टूबर 13 -- नोएडा। मलेरिया विभाग ने सोमवार को डेंगू के नौ मरीजों की पुष्टि की। इनमें से दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। जिले में इस साल डेंगू मरीजों की कुल संख्या 465 हो गई है। नए मरीजों के घर और आसपास एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई स्थानों पर मलेरिया विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान घरों में लार्वा की स्थिति की जानकारी के लिए कूलर समेत अन्य स्थानों की जांच की। साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि अक्तूबर में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है। दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग और निरीक्षण आदि का काम चल रहा है। लार्वा और जलभराव मिलने की स्थिति में नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...