मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर। जिले में शुक्रवार को डेंगू के दो नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 111 हो गई है। एक मरीज का इलाज पटना और दूसरे मरीज का इलाज दिल्ली में चल रहा है। इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को भेज दी गई है। इसकी पुष्टि जिला जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने किया है। उन्होंने बताया है कि जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 111 हो गई है। शहरी क्षेत्र में निगम और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फागिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...