पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में डेंगू ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले में आठ और डेंगू रोगी की पुष्टि हुई है। इसके साथ अब जिले में डेंगू रोगी की संख्या डेढ़ दर्जन तक पहुंच गई है। जांच में तीन रोगी अन्य जिलों के हैं। मलेरिया पदाधिकारी डॉ. आरपी मंडल ने बताया कि जिले में कुल 18 डेंगू के रोगी हैं। इन रोगी में तीन रोगी जिले से बाहर के रोगी हैं। जिले में कुल 15 डेंगू रोगी हैं। इन रोगियों में सभी की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया कि जिले के 15 रोगी में 10 रोगी शहरी क्षेत्र के हैं जबकि 5 रोगी ग्रामीण क्षेत्र से हैं। ग्रामीण क्षेत्र में केनगर,पूर्णिया पूर्व और धमदाहा के रोगी मिले हैं। इन जगहों पर फागिंग कार्य के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र में फागिंग के लिए संबंधित विभाग को लिख दिया गया है। उन्होंने बताया कि...