मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में डेंगू का 16वां मरीज मिला है। एसकेएमसीएच में भर्ती महेश सहनी में डेंगू पुष्टि हुई है। पिछले एक हफ्ते से वह एसकेएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती है। एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि एक हफ्ते पहले मरीज बुखार से पीड़ित होकर आया था। उसका प्लेटलेट भी गिरा हुआ था। इसके बाद उसे डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। डेंगू वार्ड में भर्ती करने के बाद डेंगू के एलाइजा जांच के लिए उसका सैंपल माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया था। हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज का प्लेटलेट ठीक हो गया था। जिले में मई महीने तक डेंगू के 15 मरीज मिल चुके थे। उधर, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने जिलावार डेंगू ऑडिट का निर्देश जारी किया है। इसके तहत डेंगू संक्रमित मरीजों की सं...