सहरसा, जून 19 -- सोनवर्षा राज/कहरा, हिटी। काशनगर पंचायत अन्तर्गत पंचगछिया टोला में खेलने के दौरान पानी भरे बाल्टी में डूबने से एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।जानकारी अनुसार काशनगर पंचायत के पचगछिया टोला निवासी कारी यादव की एक वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी आंगन में खेल रही थी।खेलने के दौरान अचानक पानी भरे बाल्टी में जा गिरी और डूब गई। कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू करने पर बच्ची को पानी भरे बाल्टी में उसे गिरा देख दंग रह गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा बच्ची को बाल्टी से निकाल नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर मंगलवार शाम सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर वार्ड 6 मुखिया टोला निवासी सोमवीर मुखिया का डेढ़ वर्षीय एक लौता पु...