सहारनपुर, नवम्बर 18 -- बोले सहारनुपर के अंतर्गत 30 अक्टूबर को 'चिंता : बिना खाद कैसे करें गेहूं की बुवाई' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें खाद की किल्लत से जिले के किसानों को होने वाली परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। मंगलवार को खबर का असर हुआ। कृषि विभाग सक्रिय हुआ और सहारनपुर जिले को डीएपी तथा एनपीके की एक नई रैक उपलब्ध करा दी गई। एआर कोऑपरेटिव रवि शंकर ने बताया कि मंगलवार को जनपद सहारनपुर को एक रैक डीएपी व एनपीके की प्राप्त हुई है,जिसकी कुल मात्रा 2688 मीट्रिक टन हैं। जिसमें 1344 एमटी डीएपी व 1344 एमटी एनपीके प्राप्त हुआ है जो समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित किया जायेगा। नई रैक उपलब्ध होने से किसानों में राहत की भावना है और अब वे समय पर गेहूं की बुवाई कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...