बागेश्वर, मार्च 6 -- बागेश्वर। गुरुवार को जिले में बीएसएनएल इंटरनेट सेवा सुबह साढ़े आठ बजे से ठप हो गई। जिसके कारण लोगों के जरूरी काम नहीं हो सके। ऑनलाइन कारोबार भी प्रभावित रहा। बैंक तथा डाकघरों में लेनदेन नहीं हो सका। ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तथा तहसील आए लोगों को भी काफी दिक्कतें हुईं। साइबर कैफे में प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन करने वालों को भी बैरंग घरों को लौटना पड़ा। जिले की संचार सेवा काफी लचर हो गई है। बीएसएनएल के सिम भी ठीक से काम नहीं करते हैं। भारी भरकम प्लान के बावजूद उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं। इधर, जेटीओ आशीष निगम ने कहा कि हल्द्वानी से तकनीकी खराबी थी। एक बजे बाद उसे दुरुस्त कर लिया गया है। धीरे-धीरे सभी सेवाएं सुचारू हो जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...