अररिया, दिसम्बर 21 -- अररिया। निज संवाददाता शनिवार को भी अत्यधिक ठंड के कारण क्षेत्र में लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा। पछुआ हवा का कहर रविवार को भी बरकरार रहा। इस दौरान दूसरे दिन भी लोगों को सूर्य देव का दर्शन नहीं हुआ जिससे लोगों का ठिठुरन कम नहीं हुआ है । अलवत्ता ठंड के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर पिछले दो दिनों से दिन के दस बजे तक ओस की बूंदाबांदी होने से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे लोगों के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा साबित हो रहा है। लगातार सर्द हवा चलने व कोहरे की चादर फैले रहने से दैनिक मजदूर मजदूरी करने नहीं जा पा रहे हैं जिससे मजदूरों की मुसीबत बढ़ गई है। सुबह कुहासा व सर्द हवा चलने से सवारी वाहन सहित अन्य वाहनों के चालकों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जबकि दो दिनो से रात भर आसमान से ओस की बूंदें भी टपक रही ह...