किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। संवाददाता नवंबर की शुरुआत के साथ ही शहर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पिछले कुछ दिनों से दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवाओं ने लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह कुहासा छाया रहा। तापमान में कमी होने की वजह से ठंड का एहसास हुआ। हालांकि दिन में कड़ी धूप खिली तो लोगों को धूप अच्छा लगा लग रहा था। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। हल्के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...