बगहा, सितम्बर 12 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि । पश्चिम चंपारण जिले में झमाझम हुई बारिश से खरीफ फसलों के साथ-साथ गन्ने की फसलों को संजीवनी मिली है। हालांकि हल्की आंधी से गन्ने की फसलों को थोड़ी नुकसान हुई है। जिले मे 1.32 लाख हेक्टेयर में लगे धान की फसलों को फायदा हुई है। जबकि गन्ने के साथ-साथ मक्का और बागवानी फसलों को फायदा हुआ है। खरीफ सीजन में औसत से 60 फीसदी कम बारिश होने से किसानों को पंप सेट के सहारे सिंचाई करनी पड़ी है।सितंबर माह में औसतन 236 एमएम बारिश की आवश्यकता है। जिसके विरुद्ध फिलहाल 56 एमएम बारिश अभी तक हुई है। जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने बताया कि सितंबर माह में औसतन बारिश की स्थिति अच्छी है। इससे खरीफ फसलों को संजीवनी मिली है। सितंबर माह में हुई बारिश से खरीफ के साथ-साथ रबी की भी फसल बेहतर होने की संभावना कृषि विशेषज्ञ जत...