बगहा, सितम्बर 1 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि । भादो माह की पहली बारिश से जिले के 3.60 लाख हेक्टेयर में लगे खरीफ फसलों को संजीवनी मिली है। खरीफ फसलों में धान, मक्का, बागवानी, सब्जी के फसलों के साथ-साथ गन्ने के फसलों को भी फायदा हुआ है। सांख्यिकी विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 23.4 एमएम बारिश हुई है। बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वही खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन की संभावना कृषि विशेषज्ञ जता रहे हैं। माधोपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ सौरभ कुमार ने बताया कि बारिश से फसलों को सीधे तौर पर नाइट्रोजन मिला है। कीट पतंगों के प्रकोप में कमी आएगी। इससे खरीफ फसलों के साथ-साथ गन्नों के फसलों को फायदा हुआ है। कृषि विभाग की आंकड़ों के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले में 1.32 लाख हेक्टेयर में धान, 1.47 लाख हेक्टेयर में गन्ने, समे...