मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में इंटर की करीब तीन लाख कॉपियां जांची जाएंगी। छह केंद्रों पर कॉपियों की जांच होनी है। किसी केंद्र पर 53 हजार तो कहीं 48 हजार कॉपियां जांची जाएंगी। 27 फरवरी से कॉपी जांच शुरू होनी है। जिले में डीएन हाईस्कूल में 43956, जिला स्कूल में करीब 53 हजार, मारवाड़ी हाईस्कूल केन्द्र पर करीब 52 हजार, राधा देवी बालिका हाईस्कूल केन्द्र पर लगभग 45 हजार, आरडीएस कॉलेज में 48406, चैपमैन बालिका हाईस्कूल में 43519 कॉपियों की जांच होगी। इस बार मूल्यांकन की प्रक्रिया से लेकर केन्द्रों पर व्यवस्था में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसके तहत सभी मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों को तैयारी का निर्देश दिया गया है। एक दिन में 30 हजार कॉपियों की जांच का टास्क रहेगा। हर केंद्र पर कम से कम 13 कम्प्यूटर लगाने का आदेश : इंटर ...