प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। जिले में जल संकट की समस्या जल्द ही दूर होगी। शासन ने यहां आठ नए चेकडैम बनाने को स्वीकृति दे दी है। चेकडैम ग्रामीण इलाकों में बनाया जाएगा। शंकरगढ़, मेजा जैसे इलाकों में इसके लिए लघु सिंचाई विभाग की ओर से जमीन की तलाश शुरू कर दी गई। जिले में जल संकट लगातार गहरा रहा है। विशेषकर ग्रामीण इलाको में। इस बार अब तक 50 से अधिक ट्रैंकर शंकरगढ़, कोरांव, मेजा आदि इलाकों में भेजे जा चुके हैं। इन समस्याओं को दूर करने लिए लघु सिंचाई विभाग की ओर से आठ नए चेकडैम की मंजूरी मांगी गई। लघु सिंचाई विभाग के अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि इसके लिए मंजूरी मिल गई है, जल्द ही बजट स्वीकृत हो जाएगा और काम शुरू करा दिया जाएगा। वहीं सात नए तालाब खोदने की भी अनुमति मिली है। यह तालाब एक हेक्टेयर में होंगे, जिसकी गहराई तीन मीटर तक रखी जाएगा।...