सासाराम, मई 22 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता जिला प्रशासन द्वारा जब्त बालू की भी बंदोबस्ती की जाएगी। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में खूले डाक के माध्यम से 1.65 लाख घनफीट जब्त बालू की नीलामी की जागी। कलेक्ट्रेट में खूले डाक के माध्यम से नीलामी कार्रवाई पूरी की जाएगी। 30 मई 2025 को नीलामी के लिए तिथि निर्धारित की गई है। नासरीगंज प्रखंड के अमियावर में तीन हजार घनफीट, अमियावर में ही 19 हजार घनफीट, डेहरी के गंगौली में 83 हजार, नासरीगंज के परूहार में दस हजार, अकोढ़ीगोला के जतनबिगहा में 21700 एवं इंद्रपुरी के सीताबिगहा में 2430 घनफीट बालू जब्त किया गया है। जिसका खूला डाक के माध्यम से नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाक वक्ता को निर्धारित अग्रधन राशि के साथ ही अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, आचरण प्रमाण-पत्र, जी...