अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- जिले में गैरपंजीकृत पैथलॉजी की भी भरमार अलीगढ़ जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही 100 से भी अधिक लैबों का कर रहे संचालन, स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह खास बातें n प्रत्येक साल 25 से 30 ही पैथोलॉजी को ही मिलता है आधिकारिक पंजीकरण n जनपद के शहर से लेकर देहात तक 500 से अधिक पैथलॉजी की संख्या n ऐसे पैथलॉजी में डॉक्टर और इक्यूपमेंट नहीं, डीएमएलटी करता है रिपोर्ट साइन n स्वास्थ्य विभाग में कार करने वाले टेक्नीशियन ही ऐसे जाल को फैला रहे अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग या तो आंखें बंद कर काम कर रहा है। या इनकी सरपरस्ती पर बिना मानकों के अस्पताल और पैथालॉजी संचालित किए जा रहे हैं। विभाग में रजिस्टर्ड पैथालॉजी की संख्या 25 से 30 के करीब है। पर शहर से देहात तक 500 से अधिक पैथालॉजी सेंटर की भरमार है। जो किसी भ...