बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। जिले में अब भालू ,गुलदार, बारासिंघा,घड़ियाल और हिरन की गणना होगी ।गुलदार भालू और हिरन की गणना 26 मई से शुरू होकर 14 जून तक होगीl बिजनौर में हर ओर हरियाली बाग वन दिखते हैं। लगातार हो रहे पौधरोपण से जिले में वन क्षेत्र भी बढ़ा है। खेतों में नीलगाय, मोर, सुअर, दिखना तो आम बात है। जिले के खेतों में तो बाघ का जोड़ा, हाथी तक दिख रहे हैं। गुलदार ने तो गन्ने के खेतों को ही अपना ठिकाना बना लिया है। आज बड़ी संख्या में जिले में गन्ने के खेतों में गुलदार घूम रहे हैं। लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई गणना में जिले में 199 गुलदार होने की बात सामने आई थी लेकिन गुलदारों की संख्या इससे कहीं अधिक है। बड़ी संख्या में गुलदार पड़कर चिड़ियाघर भेजे गए हैं तो वहीं काफी गुलदार की मौत हो चुकी है। जिले में 26 मई से गुलदार हिरन बारहसिंगा घड़ियाल और भ...