गया, अप्रैल 23 -- पिछले तीन दिनों से गर्मी काफी बढ़ गयी है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री के ऊपर रह रहा है। तीखी धूप और गर्म तेज पछुआ की मार से घरों से निकलना मुश्किल हो गया। गर्मी बढ़ने के साथ रात-दिन एसी, कूलर और पंखे चलने लगे हैं। ऐसी स्थिति में बिजली की खपत काफी बढ़ गयी है। सामान्य दिनों की तुलना में इस वक्त बिजली का उपयोग करीब 30 से 40 फीसदी तक हो गया। इस वक्त जिले में प्रतिदिन करीब 427 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। जबकि सामान्य दिनों करीब 300 मेगावाट ही खपत थी। गया शहर में 110 से बढ़कर 142 मेगावाट तक पहुंची खपत एसबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता (गया सर्किल) संजय कुमार बैरियो ने बताया कि गर्मी बढ़ने यानी तापमान के 42 डिग्री पार होते ही बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। गया शहर व ग्रामीण के अलावा मानपुर व शेरघाटी डिवीजन में बिजली की खपत करीब 30 फीसदी ...