औरंगाबाद, फरवरी 28 -- अंबा, संवाद सूत्र। जिले में शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। ये बातें मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने मौसम विज्ञान केंद्र पटना के हवाले से कही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह संभावना बनी है। बारिश, मेघ गर्जन और तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। उन्होंने कहा है कि मौसम खराब रहने पर पशुओं को खुले स्थान पर पेड़ के समीप न रखें। आकाशीय बिजली से जान-माल व पशुधन की हानि की संभावना रहती है। फसल में किसी प्रकार की दवा का छिड़काव नहीं करने को कहा है। बताया कि मौसम साफ रहने पर ही दवा का छिड़काव करें। फसलों की निगरानी करते रहें। किसी प्रकार की समस्या आने पर विशेषज्ञ की राय लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...