पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। जिले में गन्ना पेराई का सत्र मंगलवार को शुरू हो गया। पहली ट्राली लेकर पहुंचे किसान को सम्मानित किया गया। गन्ना किसानों की सुविधाओं को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में चार चीनी मिल है। इनमें दो निजी क्षेत्र एलएच शुगर फैक्ट्री और एक बजाज चीनी मिल है। जबकि दो निजी क्षेत्र की चीनी मिल हैं जिनमे बीसलपुर और पूरनपुर क्षेत्र की सहकारी चीनी मिल हैं। शहर की चीनी मिल ने मंगलवार से गन्ने की पेराई का काम शुरू करा दिया है। अब शहर की सड़कों पर गन्ना लदे वाहन फिर से दिखने लगे हैं। जबकि शहर में नो एंट्री का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...