बागेश्वर, अगस्त 27 -- बागेश्वर/गरुड़, संवाददाता। गणेश चतुर्थी जिले में बुधवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान बागनाथ मंदिर, बिलौनासेरा और गरुड़ में गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर भव्य कलश यात्रा निकाली। बिलौनासेरा में दस दिनों तक आयोजित होने वाला गणेश महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। महिलाओं ने समण गोलू मंदिर से भगवती मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। मुख्य यजमान पूरन सिंह, पंडित भुवन कांडपाल, गोपाल सिंह गढ़िया, विक्की सुयाल, हरीश सुयाल, गोविंद सुयाल, लक्ष्मण सिंह, कैलाश गढ़िया, राजा सुयाल, भूपेंद्र घनौला, हेमचंद जोशी, सुंदर, ललित सिंह, गंगा नेगी, नीरू थापा, रेखा घनौला आदि रहे। वहीं बागनाथ मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल और पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने किया। पूजा अ...