सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। गणेश चतुर्थी को लेकर जिले भर में तैयारियाँ अब जोर पकड़ चुकी हैं। मोहल्लों और पूजा समितियों द्वारा पंडाल सजावट, मूर्ति स्थापना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर तेजी से काम किया जा रहा है। बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। सजावट के सामान, लाइटिंग, फूल और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग पूजा समितियां आकर्षक थीम पर आधारित पंडाल बनाने में जुटी हैं। कारीगर रात-दिन मेहनत कर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वहीं युवा वर्ग भी साफ-सफाई, झांकी सजाने और कार्यक्रमों की तैयारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...