नोएडा, दिसम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिले में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए 31 दिसंबर तक सभी खेल प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी गई है। इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खेल विभाग द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दी गई अनुमति स्वत: निरस्त मानी जाएगी। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ़ परवेज अली ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता खराब होने पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन न कराने के संबंध में आदेश दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देते हुए प्रदेश के खेल निदेशक द्वारा भी आदेश दिए गए हैं। इस पर जिले में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। प्रभारी जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सभी खेल अकादमी के प्रबंधकों व स्कूल प्रबंधन को अवगत करा दिया ग...