मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में एक और वन स्टॉप सेंटर खुलेगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को न्याय पाने के लिए शहर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। औराई में यह नया सेंटर होगा। सभी तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को यहां मदद मिलेगी। आर्थिक, कानूनी मदद तो मिलेगी ही, साथ ही पांच दिनों के लिए अधिकतम पांच महिलाएं यहां रह भी सकेंगी। फिलहाल सरकारी भवन में इसकी शुरुआत हो रही है। इसके लिए जमीन लेकर अपना भवन बनाने की भी प्रक्रिया शुरू हुई है। जिले में सदर अस्पताल कैंपस में पहले से वन स्टॉप सेंटर चल रहा है। महिला विकास निगम की डीपीएम तमसील आबिदा ने बताया कि पूरी तैयारी हो चुकी है। इस महीने के अंत तक इसका संचालन भी शुरू हो जाएगा। भवन निर्माण विभाग को भवन बनाने का जिम्मा दिया गया है। सदर अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में अभी ठहरने की...