वाराणसी, जुलाई 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के सहयोग से जिले में दस नए विजन सेंटर खुलेंगे। यहां आंखों की स्क्रीनिंग, नेत्रदान के साथ मोतियाबिंद का नि:शुल्क भी ऑपरेशन होगा। यह संकेत शनिवार को दौरे पर आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम ने दिए। हालांकि सेंटर के लिए अभी जगह चिह्नित नहीं हुआ है। टीम ने बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान सहित मंडलीय अस्पताल और कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, गैर संचारी रोगों के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की। नेत्रदान और कॉर्निंया प्रत्यारोपण में वृद्धि के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया। टीम में केंद्र सरकार के एसएमओ एवं प्रोग्राम इंचार्ज डॉ सी.अपर्णा, टेक्निकल कंसल्टेंट डॉ राहुल पाण्डेय ...