महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। खेतों में धान की कटाई शुरू होने से पहले ही किसान फास्फेटिक खाद के लिए परेशान हैं। अभी धान की कटाई शुरू नहीं हुई कि जल्दी और एडवांस में खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें खाद केंद्रों पर लगने लगी। वहीं कृषि विभाग व सहकारिता विभाग का दावा है कि जिले में फास्फेटिक खाद भरपूर मात्रा में है। सभी वाजिब किसानों को ही खाद मिले इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री, टोकन प्रणाली, समिति सदस्यता पर खाद दी जा रही है। जिले में करीब ढाई लाख हेक्टेयर में रबी की बुआई होती है। इसमें सरसो,मटर,चना, मसूर, गेहूं आदि की बुआई की जाती है। सब्जी की खेती भी होतीी है। ऐसे में सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए जिले में यूरिया 60076 मीट्रिक टन, डीएपी 13326 मीट्रिक टन, एनपीके 5671 मीट्रिक टन, एमओपी 2721 मीट्रिक टन, एसएसपी 6841 म...