नोएडा, जून 17 -- नोएडा। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना संक्रमित 35 नए मरीजों की पुष्टि की। सभी होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 433 हो गई है। कोरोना संक्रमित नए मरीजों में सामान्य लक्षण हैं। पहले से दो मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इन मरीजों की हालत स्थिर है। जिले में अब तक 314 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 119 का इलाज चल रहा है, जिसमें से 117 होम आइसोलेशन में हैं। दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित एक साढ़े तीन महीने की बच्ची की मौत हो गई थी। वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थी। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों में से कोई भी गंभीर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...