नोएडा, जून 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। इनमें से सात मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पताल में अब भी दो मरीजों का इलाज चल रहा है। होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के पास है, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों के बारे में जानकारी नहीं है। अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की सूचना ही मिल पा रही है। जिले में कोरोना संक्रमण दर 14 प्रतिशत है यानी प्रत्येक सातवां संदिग्ध कोरोना से संक्रमित है। कोरोना संक्रमण बढ़ने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कंट्रोल रूम बनाएगा। हालांकि, वर्तमान में विभाग की ओर से मोबाइल नंबर 8766367005 जारी किया गया है। संसाधनों की जानकारी मांगी शासन ने जिला अस्पताल और स...