दरभंगा, अक्टूबर 12 -- बिरौल/गौड़ाबौराम, हिटी। आसन्न विधानसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को नामांकन कार्य बंद रहा। हालांकि अनुमंडल कार्यालय के नजारत खुले रहे। इस दौरान कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (सु) के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क जमा कर नजारत रसीद प्राप्त की। इसमें कृष्णापुरी, पटना निवासी डॉ. अशोक कुमार राम के पुत्र अतिरेक कुमार, भरही गांव निवासी बिकाऊ सदा के पुत्र बिरजू सदा तथा कुशेश्वरस्थान के सकिरना निवासी ललका पासवान के पुत्र गंगा पासवान शामिल हैं। विगत दो दिनों में पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क जमा कर नजारत रसीद कटायी है। इसी प्रकार गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में नामांकन शुल्क दो अभ्यर्थियों ने जमा कर नजारत रसीद प्राप्त की है। इसमें मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के सरोज कुमार चौधरी व उछटी गांव निवासी भोला नाथ झा ...