पाकुड़, अक्टूबर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले में कल राशन आहार दिवस मनाए जाने की बात उपायुक्त मनीष कुमार ने कही। इस अवसर पर सभी लाभुक अपने नजदीकी पीडीएस डीलर से राशन प्राप्त कर सकते हैं। उपायुक्त ने यह भी कहा कि राशन लेने के उपरांत यदि किसी लाभुक को अपने नाम या कार्ड में सुधार करवाना हो, ई-केवाईसी करानी हो या डिलीशन करवाना हो तो यह सुविधा भी सभी पीडीएस दुकानों पर उपलब्ध होगी। साथ ही सभी पीडीएस दुकानों में उन लाभुकों को धोती और साड़ी का वितरण किया जाएगा। जिन लाभुकों ने अभी तक यह लाभ नहीं लिया है। जिले के वरीय पदाधिकारी सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करेंगे और प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आहार दिवस कार्यक्रम पर निगरानी करेंगे। उपायुक्त ने सभी लाभुकों से अपील किया कि वे अपने नजदीकी पीडीएस दुकानों पर पहुंचकर रा...