जहानाबाद, अगस्त 25 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले में 27 अगस्त तक लगभग 11000 बैग यानी कि 500.40 एमटी यूरिया खाद उपलब्ध हो जाएगा उक्त आशय की जानकारी प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजू लता ने दी। उन्होंने बताया कि एचयूआरएल कंपनी द्वारा 500.40 एमटी यूरिया का आवंटन हो गया है। जहानाबाद रेक पॉइंट पर 27 अगस्त तक पहुंच जाएगा। वहां से सीधे 27 अगस्त को ही देर शाम तक आवंटित सभी खाद जिला में पहुंच जाएगा। बताते चले कि जिले में लगभग एक सप्ताह से यूरिया खाद के लिए किसान को भाग दौड़ करना पड़ रहा है। अगर किसी दुकान पर खाद मिल रहा है तो अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है। जिले में खाद उपलब्ध हो जाने के बाद काफी हद तक खाद की कमी की समस्या से किसानों को केवल राहत ही नहीं मिलेगी बल्कि खाद उपलब्ध रहने पर किसानों को सभी जगह पर उचित कीमत पर खाद मिलना ...