मोतिहारी, नवम्बर 30 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। जिला में एड्स के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी एआरटी सेंटर से 12 हजार एड्स ग्रसित रोगी दवा ले रहे हैं। इसमें हर साल करीब पांच सौ मरीज का इजाफा हो रहा है । जिले के ढाका रक्सौल व बंजरिया अभी एड्स के मामले में हॉट स्पॉट बना हुआ है। बताते हैं कि ढाका के एक गांव में करीब 70 प्रतिशत महिला और पुरुष एड्स के रोगी हैं। बताते चलें कि मोतिहारी शहर का इंदिरा नगर , छतौनी, बरियारपुर एड्स के मामले में हॉट स्पॉट बना हुआ है। इसके अलावा शहर के अन्य मोहल्ला भी हैं जिसमें भी एड्स का केस मिल रहा है। वहीं, इस साल करीब 600 गर्भवती महिलाओं में एड्स की बीमारी चिन्हित की गई है । जिसमें करीब सौ गर्भवती महिला में कन्फर्म एड्स की बीमारी मिली है। जिसका प्रसव तीन चार महीने में होना है। मगर सदर अस्पताल की स्थिति ...