जहानाबाद, जुलाई 5 -- कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता सहायता केंद्र का संचालन हुआ शुरू गणना प्रपत्र में अगर किसी मतदाता को फॉर्म भरने में दिक्कत होती है तो ले सकते हैं सहायता अरवल, निज प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर समाहरणालय परिसर में मतदाता सहायता केंद्र का शनिवार से संचालन शुरू किया गया। सहायता केंद्र का उद्घाटन डीएम कुमार गौरव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जानकारी देना है। गणना प्रपत्र में अगर किसी मतदाता को फॉर्म भरने में दिक्कत होती है या फिर डॉक्यूमेंट जमा करने या डॉक्यूमेंट बनवाने में दिक्कत होती है तो ऐसे मतदाता सहायता केंद्र पर आकर अपने परेशानी दूर कर सकते हैं। केंद्र पर तैनात कर्मी और पदाधिकारी मतदाताओं को बताएंगे कि कौन सा डॉक्यूमेंट जमा करना है। अगर डॉक्यूमेंट नहीं है...