मोतिहारी, नवम्बर 25 -- मोतिहारी। जिले के अलग-अलग जगहों पर एएलटीएफ टीम ने छापेमारी कर 18 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है। वहीं 305 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। जबकि 4500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। बताया जाता है कि तस्कर नदी किनारे, घरों में तथा अन्य जगहों पर शराब बना रहे थे। वहीं पचपकड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी व नेपाली शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान 53 लीटर नेपाली शराब, 12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। कार्रवाई में 3 बाइक जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...