दरभंगा, अगस्त 10 -- बिरौल। बिरौल में भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इसे लेकर सुबह से ही राखी बांधने के लिए बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों में उत्साह देखा गया। अलसुबह ही बहनों ने स्नान ध्यान के बाद नए कपड़े पहनकर भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लिया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर रक्षा का वादा किया। प्रकृति प्रेमियों ने वृक्ष में राखी बांधकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान सुपौल बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी। राखी की दुकानों से लेकर मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ से काफी रौनक रही। शनिवार की शाम तक बहनों को राखी की खरीदारी करते देखा गया। उधर, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मीना झा ने सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के घर पहुंचकर उन्हें राखी बांधी। इसके अलावा उन्ह...