मऊ, मार्च 15 -- मऊ, संवाददाता। रंगों का पर्व होली जिले में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से लोगों ने रंगों व गुलाल की होली खेली। इस दौरान शहर में सुरक्षा को लेकर फोर्स मौजूद रही। वहीं पुलिस अधिकारी सभी इलाकों में चक्रमण करते रहे। साथ ही साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर होली की मस्ती में डूबे लोग डीजे की धून पर जमकर थिरकते नजर आए। ताने-बाने के मऊ जिले में शुक्रवार को होली के दिन सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नगर क्षेत्र के मिर्जाहदीपुरा चौक, सदर चौक, गोला बाजार, सिंधी कॉलोनी, औरंगाबाद, बलनिकेतन, सहादतपुरा, भीटी आदि स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने रंग अबीर गुलाल के कपड़ा फाड़ होली खेली। उधर होली पर्व पर सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर पुख्ता इंतजाम किए गए ...