कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत इंस्पायर पुरस्कार-मानक 2025 में बच्चों के नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक विद्यालय (कक्षा 6 से 12 तक) से पांच-पंँच विद्यार्थियों का नामांकन अनिवार्य किया गया था। लेकिन अब तक पूरे जिले से केवल 140 छात्रों का ही नामांकन हो सका है। इस लापरवाही पर राज्य परियोजना निदेशक ने कड़ा असंतोष जताया है और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि 15 सितम्बर तक सभी विद्यालयों से तय संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि नामांकन सत्यापन के बाद ही विज्ञान शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी भेजी जाएगी और तभी वेतन भुगता...