अमरोहा, अगस्त 17 -- जनपद में 79वें स्वतंत्रता दिवस को भव्यता एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्हें गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया। राज्य मंत्री ने आवासीय वृद्धा आश्रम, ग्राम पण्डकी में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण किया। डीएम निधि गुप्ता वत्स द्वारा कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन किया गया और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर जनपद में शांति का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों/ उनके परिवार के सदस्यों एवं पूर्व सैनिकों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले एवं क्रॉस कंट्री दौड़ में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार विरतण एवं जनपद में विभिन्न क्षेत्र...