मोतिहारी, अगस्त 7 -- मोतिहारी । जिले में कृषि विभाग ने न्यूट्री मिलेट्स की खेती की तैयारी कर ली है। आठ प्रकार के मोटे अनाज की खेती की जाएगी। इसमें ज्वार, मड़ुआ बाजरा, कोदो, सामा, चीना,कंगनी व कुटकी की खेती शामिल है। इसके लिए विभाग ने खेती व बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीज आपूर्ति होने के साथ किसानों के बीच वितरण शुरू कर दिया गया है। छह प्रखंडों में मोटे अनाज के प्रत्यक्षण का लक्ष्य : जिले के छह ब्लॉक में मोटे अनाज का प्रत्यक्षण व बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मोतिहारी, बंजरिया, रामगढ़वा, रक्सौल, पहाड़पुर व आदापुर ब्लॉक में 15-15 एकड़ में बाजरा का प्रत्यक्षण होगा। इसके लिए 3.72 क्विंटल बाजरा बीज का वितरण होगा। इसके अलावा मोतिहारी प्रखंड में 15 एकड़ में मड़ुआ,19 एकड़ में चीना व 16 एकड़ में कुटकी का प्रत्यक्षण होगा। बंज...