मेरठ, नवम्बर 24 -- जिले में आठ दिसम्बर से बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो का यह अभियान आठ दिसम्बर को मनाया जाएगा। इसके बाद नौ से 13 दिसम्बर तक टीमें घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी। 16 को छूटे बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान में 4.58 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने दी।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...