देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न इलाकों में विगत चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे जिले की सभी नदियां,तालाब,कुआं सहित अन्य जलस्त्रोत लबालब भर गई है। इसी क्रम में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक जिले के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर से वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 48 एमएम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सोमवार को जिले में 37 एमएम बारिश हुई। साथ ही पिछले तीन दिनों से जिले में हल्की व मध्यम बारिश प्रतिदिन हो रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मौसम का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सिय...